Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentकंगना की जेल में बंद होंगे कई सेलिब्रिटी, रिएलिटी शो "लॉक अप"...

कंगना की जेल में बंद होंगे कई सेलिब्रिटी, रिएलिटी शो “लॉक अप” का प्रोमो जारी, देखें वीडियो में कंगना का धाकड़ लुक

Telegram

Lock Upp Promo VIDEO: नए रिएलिटी शो लॉक-अप में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का अलग ही अंदाज नजर आएगा। इस शो का प्रोमो जारी किया गया है। इसमें कंगना बेहद सख्त नजर आ रही हैं। कंगना के इस शो में कई सेलिब्रिटी होंगे। इस प्रोमो में कंगना और जेल के लुक की झलक दिखाई जा चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि कंगना का यह दमदार अवतार फैंस को पसंद आएगा।

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर लॉक अप शो का प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि- Mera jail hai aisa, na chalegi bhaigiri na papa ka paisa! (मेरा जेल है ऐसा, नहीं चलेगी भाईगिरी ना पापा का पैसा!) इस प्रोमो में कंगना सेलेब्स की क्लास लेंगी। यह रिएलिटी शो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगा। 27 फरवरी से यह शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव होगा। इन प्लेटफार्म पर लोग इसे देख पाएंगे।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस रिएलिटी शो की जेल में बंद होने वाले में दिव्यांका त्रिपाठी, मानव गोहिल, हिना खान, श्वेता तिवारी, सुरभि ज्योति, उर्फी जावेद, आदित्य सिंह राजपूत, मल्लिका शेरावत, अनुष्का सेन, अवनीत कौर, चेतन भगत, हर्ष बेनीवाल, शहनाज गिल, वीर दास, पूनम पांडे (Divyanka Tripathi, Manav Gohil, Hina Khan, Shweta Tiwari, Surbhi Jyoti, Urfi Javed, Aditya Singh Rajput, Mallika Sherawat, Anushka Sen, Avneet Kaur, Chetan Bhagat, Harsh Beniwal, Shahnaz Gill, Vir Das, Poonam Pandey) और अन्य सेलेब्रिटी शामिल हैं।

Video : स्वर कोकिला लता जी की अस्थियां नासिक में हुईं विसर्जित, 2 और स्थानों पर होगा विसर्जन

सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा  A Thursday का टीजर आउट, कल ट्रेलर होगा रिलीज, यामी के फैंस हुए रोमांचित

अक्षय के साथ विवाद की खबरों पर कपिल शर्मा ने कहा – सब कुछ ठीक है! वे मेरे बड़े भाई

साउथ के सुपर स्टार रवि तेजा का कांफिडेंस, फिल्म रिलीज होने के 4 पहले किया ट्रेलर लांच, Watch Video

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular