Tuesday, September 26, 2023

लगातार बारिश से तरबतर हुए छत्तीसगढ़ के कई जिले, यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, 4 संभागों में Heavy Rain की चेतावनी

Share This

रायपुर. मौसम विभाग ने Chhattisgarh के 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के लिए ये अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के बाद 6 जिलों में औसत बारिश सामान्य से ज्यादा दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में 54 फीसदी, सुकमा जिले में 39 प्रतिशत और राजधानी रायपुर में 36 प्रतिशत, बालोद जिले में 25 फीसदी ज्यादा औसत बारिश दर्ज की गई है। बीते दिनों प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश की स्थिति थी लेकिन पिछले 2 से 3 दिनों तक हुई वर्षा के बाद ये संख्या घटकर आधी हो गई है। अब केवल 5 जिले ही ऐसे हैं, जहां कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश के आंकड़े

छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में बादल जमकर बरसे हैं। रायगढ़ में 222.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। सूरजपुर जिले में 157.6 मिमी, मुंगेली में 145 मिमी, बिलासपुर 117.6 मिमी और कोरबा जिले में 116.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं कोरिया जिले में 112.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। महासमुंद जिले में 112, सरगुजा में 105.8 मिमी, जांजगीर जिले में 99.1 मिमी, रायपुर में 97.9 मिमी, जशपुर जिले में 96.6,बलौदा बाजार 92.5 मिमी, बेमेतरा जिले में 77 मिमी बारिश हुई है। इधर कबीरधाम जिले में 68.7 मिमी,राजनांदगांव में 67.6 मिमी और बलरामपुर जिले में 64. 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

जानें अगले 24 घंटे का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार एक अवदाब झारखंड और उससे लगे उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर अंबिकापुर से पूर्व में 95 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके असर से प्रदेश के सरगुजा संभाग के एक-दो जिले, बिलासपुर संभाग के जिले और इससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।दूसरी ओर एक अवदाब उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में स्थित है जो 17 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम- उत्तर -पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश उससे लगे दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंचकर चिन्हित निम्न दाब के रूप में अगले 12 घंटे में बदलने की संभावना है।इसके अलावा मानसूनी द्रोणिका अमृतसर, करनाल, मेरठ, हमीरपुर, अवदाब के केंद्र, बालासोर और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक है। इनके चलते  प्रदेश में कई जगह बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

महासमुंद : कलेक्टर ने लोगों से की सावधान रहने की अपील

सावधान रहें ! आज छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट


Share This

Latest news

Related news