Thursday, July 10, 2025
HomeAutoलॉन्च से पहले स्पॉट हुई Maruti e-Vitara, जानें क्या-क्या हैं इसके फीचर्स?

लॉन्च से पहले स्पॉट हुई Maruti e-Vitara, जानें क्या-क्या हैं इसके फीचर्स?

Maruti e-Vitara Launch Date: मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी e-Vitara को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस मॉडल को जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान पहली बार दिखाया था। अब लॉन्च से पहले e-Vitara का ब्लैक एक्सटीरियर वर्जन बिना किसी कवर के देखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक SUV मारुति के गुड़गांव कैंपस के बाहर नजर आई है। यह इस बात का संकेत है कि इस कार के लॉन्च की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

कैसा है e-Vitara का डिजाइन?

मारुति सुजुकी ई विटारा (e-Vitara) का डिजाइन पूरी तरह से मॉडर्न और अग्रेसिव है। इसमें ग्लॉसी ब्लैक एक्सटीरियर, कनेक्टेड LED टेललैंप्स, शार्प बम्पर कट्स, डुअल-टोन एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स, सी-पिलर पर इंटीग्रेटेड डोर हैंडल और मारुति का सिग्नेचर स्टाइल शामिल हैं। इसकी बोल्ड व्हील आर्च और स्कल्प्टेड साइड प्रोफाइल इसे मस्कुलर और ग्लोबल लुक देती है, जो भारतीय और इंटरनेशनल ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए बनाया गया है।

बैटरी और रेंज

ई विटारा में बैटरी और रेंज की बात करें तो दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जाएंगे- पहला 48.8 kWh वाला स्टैंडर्ड पैक जो लगभग 450 किमी की रेंज और दूसरा 61.1 kWh वाला लॉन्ग रेंज,पैक जो एक बार चार्ज में 500+ किमी तक की दूरी तय कर सकता है। यह कार सिंगल मोटर सेटअप के साथ आएगी और अपनी एफिशिएंसी के चलते Hyundai Creta EV और Tata Harrier EV जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

कार के फीचर्स और इंटीरियर

फीचर्स और इंटीरियर के मामले में मारुति ई विटारा एक टेक्नोलॉजी और लग्जरी से भरपूर फील देगी। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेवल-2 ADAS (जैसे लेन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक ब्रेकिंग) जैसे एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। यह कार Delta, Zeta और Alpha वेरिएंट्स में आएगी, जिससे लोग अपनी जरूरत और बजट के अनुसार वेरिएंट चुन सकेंगे।

कीमत और लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो ई विटारा को नवंबर-दिसंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत लगभग 17 लाख (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। बुकिंग की प्रक्रिया लॉन्च से पूर्व शुरू हो सकती है।

Bajaj Avenger Street 220 जल्द होगी सकती है एंट्री, शानदार फीचर्स से होगी लैस, जानें कीमत?

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular