Saturday, April 20, 2024
HomeAutoMaruti जिम्नी लॉन्च, Thar की टेंशन बढ़ी, जानें हर मॉडल की कीमत

Maruti जिम्नी लॉन्च, Thar की टेंशन बढ़ी, जानें हर मॉडल की कीमत

Maruti Jimny Launch : नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की मच अवेटेड SUV जिम्नी (Maruti Jimny) का इंतजार अब खत्म हो गया है। मारुति ने बुधवार को जिम्नी (Jimny) को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया। मारुति ने 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) की शुरुआती कीमत के साथ जिम्नी को इंडियन मार्केट में उतारा है। मारुति ने इस साल जनवरी में Auto-Expo में जिम्नी को Unveil किया था। उसके बाद इस SUV की बुकिंग शुरू हो गई थी और लोग बेसब्री से थार (Mahindra Thar) की कंपीटिटर माने जाने वाली जिम्नी के लॉन्च का इंतजार कर रहे थे।

आज से शुरू होगी डिलीवरी

मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) की बुकिंग ओपन हुए लंबा वक्त हो चुका है। लोग जल्दी-से-जल्दी इस वाहन के सड़क पर उतरने का इंतजार कर रहे हैं। इसी को देखते हुए मारुति आज से ही नई जिम्नी की डिलीवरी भी शुरू कर देगी।

Maruti Jimny

ये हैं नई जिम्नी के वैरिएन्ट्स

Maruti Jimny (5-डोर) ऑटोमैटिक और मैन्यूअल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जीटा (Zeta) और अल्फा (Alpha) वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। जानिए इसकी कीमत-
मारुति जिम्नी जीटा एमटी की कीमत (Maruti Jimny Zeta MT Price)-12.74 लाख रुपये
मारुति जिम्नी जीटा एटी की कीमत (Maruti Jimny Zeta AT Price)-13.94 लाख रुपये
मारुति जिम्नी अल्फा एमटी का मूल्य (Maruti Jimny Alpha MT Price): 13.69 लाख रुपये
मारुति जिम्नी अल्फा एमटी ड्युल टोन का दाम (Maruti Jimny Alpha MT dual-tone Price) – 13.85 लाख रुपये
मारुति जिम्नी अल्फा एटी की कीमत (Maruti Jimny Alpha AT Price) – 14.89 लाख रुपये
मारुति जिम्नी अल्फा एटी ड्युल टोन की कीमत (Maruti Jimny Alpha AT dual-tone Price) – 15.05 लाख रुपये

मारुति जिम्नी में क्या है खास (Maruti Jimny Launch)

यह SUV 1.5 लीटर के के-सीरीज इंजन के साथ आएगी। इसमें आपको आइडल स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलेगा। यह एसयूवी 6000 आरपीएम पर 77.1kW का मैक्सिम पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस SUV का ग्राउंड क्लियरेंस 210 एमएम है। (Maruti Jimny Launch) कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी के 5-स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन वाला वैरिएंट 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला वैरिएंट 16।39 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज निकालने में सक्षम है। (Maruti Jimny Launch)

Royal Enfield की ये 4 धांसू बाइक्स करेंगी धमाका! बुलेट के दीवाने रहें तैयार

Honda के इंडियन पोर्टफोलियो में सिटी और अमेज के बाद तीसरे मॉडल की एंट्री, खूबियां जानकर हो जाएंगे खुश

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular