Saturday, April 20, 2024
HomeAutoMaruti Jimny या Mahindra Thar, जानें कौन सी कार है Best

Maruti Jimny या Mahindra Thar, जानें कौन सी कार है Best

नई दिल्ली.  Maruti Suzuki Jimny को बुधवार को ऑफिशियल तौर पर मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। फाइव डोर (Five Door Jimny) वाली इस SUV की डिलीवरी भी की जा रही है। जिम्नी की बुकिंग जनवरी 2023 से शुरू हुई थी। जिम्नी एसयूवी के लॉन्च होने के बाद से इसकी तुलना महिंद्रा के थार से शुरू हो गई थी। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स के बारे में

Maruti Jimny  इंजन

मारुति ने अपने जिम्नी SUV के अंदर 1.5 लीटर के15B एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह SUV करीब 6000 आरपीएम पर 77.1 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 NM का पिक टार्क पैदा करता है। साथ ही इसमें फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिए गए हैं।

Mahindra Thar इंजन

इस एसयूवी में कंपनी ने ग्राहकों को 3 इंजन के ऑप्शन उनके सामने रखती है। जिसमें पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन देता है। जिस में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की भी सुविधा है। यह इंजन करीब 113 bhp और 300 Nm अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। थार का 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प करीब 128 बीएचपी और 300 एनएम का अधिकतम तक जनरेट करता हुआ देखा जा सकता है। वहीं 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 148 BHP और 320 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।

Maruti जिम्नी लॉन्च, Thar की टेंशन बढ़ी, जानें हर मॉडल की कीमत

Maruti Jimny Mahindra Thar में दरवाजों की संख्या

मारुति जिम्नी में 5 दरवाजे वाले SUV के तौर पर ही सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। थार में उपभोक्ता को 3 दरवाजे पेश जाते हैं। कहा जा रहा है कि महिंद्रा जल्द ही 5 दरवाजे वाली थार मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

Jimny-Thar

लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई

मारुति जिम्नी की लंबाई  करीब 3,985 मिमी है। वहीं चौड़ाई करीब 1,645 मिमी की है। जबकि ऊंचाई 1,720 मिमी है। Thar की लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 1,820 मिमी और ऊंचाई 1,850 मिमी है। यानी महिंद्रा थार मारुति जिम्नी से चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में अधिक है। थार का जिम्नी से ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी अधिक है।

दूसरे फीचर्स

मारुति सुजुकी Jimny के अंदर यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। वहीं इंजन को चालू और बंद करने के लिए बटन, हेडलैंप वाशर, ऑटोमेटिक एलइडी हेड लैंप की सुविधा है।

महिंद्रा की Thar के अंदर कार उपभोक्ता के लिए एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाली 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। टायर के प्रेशर पर मॉनिटरिंग के लिए एक सिस्टम दिया गया है। ड्राइवर सीट पर हाइट का एडजस्टमेंट दिया गया है।

Maruti Jimny Mahindra Thar के रेट

मारुति जिम्नी जीटा एटी की कीमत 13.94 लाख रुपये है। मारुति जिम्नी अल्फा एमटी का मूल्य 13.69 लाख रुपये है। मारुति जिम्नी जीटा एमटी की कीमत 12.74 लाख रुपये है। वहीं थार कंपनी के रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट के लिए उपभोक्ता को करीब 10 लाख 55 हजार रुपए से शुरू होता है। वही थार फोर व्हील ड्राइव वैरिएंट के लिए 13.87 लाख से 16.78 लाख तक कीमत चुकानी पड़ सकती है।

Tata की किफायती प्रीमियम हैचबैक कार में मिल रहा एडवांस सनरूफ फीचर, रेट i20 से भी कम

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular