HomeAutoकारों की कीमत बढ़ाने जा रही Maruti Suzuki, खरीदने का प्लान है...

कारों की कीमत बढ़ाने जा रही Maruti Suzuki, खरीदने का प्लान है तो देर न करें!

WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Cars Price Hike: भारतीय ऑटो मार्केट में देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी कारों की खूब डिमांड देखने को मिलती है। आप इस महीने कंपनी की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो देर न करें, तुरंत खरीद लीजिए। क्योंकि कंपनी एक बार फिर कारों की कीमत बढ़ाने जा रही है।

जानें कीमत बढ़ाने की वजह? 

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने घोषणा करते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2025 से कंपनी अपनी कारों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कारों की कीमतें बढ़ाने के पीछे का कारण बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल एक्सपेंसेस बताया जा रहा है। इसके साथ ही इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों को भी इस बढ़ोतरी की वजह बताया जा रहा है अगर आप भी कंपनी की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस महीने बुकिंग करने में ही फायदा रहेगा। 

कब से बढ़ेगी कीमतें? 

ऐसा तीसरी बार है जब कंपनी ने कारों की कीमतों को बढ़ाने की बात कही है। कंपनी की ओर से जनवरी, फरवरी और अब अप्रैल में कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया गया। कंपनी ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा रेगुलेटरी फाइलिंग दाखिल करने के दौरान की, जिसके चलते मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के अलग-अलग मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी। 

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती मारुति सुजुकी ऑल्टो k10 को 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किया था। इस ऑल्टो में बड़ा अपडेट इसकी 6 एयरबैग सुविधा है। नए अपडेट के बाद ऑल्टो k10 के सभी वेरिएंट की कीमतों में बदलाव कर दिया गया है। कंपनी की इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर्स, पीछे बैठे पैसेंजर्स के लिए रियर सीट बैल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन का फीचर भी शामिल हैं।

Skoda की ये शानदार कार खरीदने के लिए जानें डाउन पेमेंट और EMI का हिसाब