Maruti Engage : कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लग्जरी कार लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आगामी 5 जुलाई को अपनी नई कार Maruti Engage को अनवील कर सकती है।ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे महंगी और लग्ज़री कार होगी। कहा जा रहा है कि, मारुति की ये आने वाली कार Toyota Innova Hycross पर आधारित हो सकती है। हाल ही में इसका एक टीजर भी जारी किया गया है, जिसमें कार के लग्ज़री होने की बात कही गई है।
मारुति की ये आने वाली थ्री-रो (तीन पंक्तियों) वाली एमपीवी Innova Hycross पर आधारित होगी, जैसा कि इससे पहले कई अन्य मॉडलों में भी देखा गया है। कंपनी ने टोयोटा हाइराइडर पर बेस्ड ग्रैंड विटारा को पेश किया था। इनोवा हाइक्रॉस की तुलना में Maruti Engage के बाहरी डिजाइन में बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन इस कार की साइज लगभग एक जैसी ही होगी। इसमें नए फ्रंट ग्रिल देखने को मिल सकते हैं। (Maruti Engage)
मारुति सुजुकी के एनुअल फाइनेंशियल रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कंपनी के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने कहा था कि, एक नया उत्पाद जो हम पेश करेंगे, वह टोयोटा से लिया गया वाहन होगा और वह थ्री-रो (तीन पंक्तियों) वाला स्ट्रांग-हाइब्रिड मॉडल होगा। उन्होनें यह भी कहा कि, रेट के मामले में ये टॉप ऑफ द लाइन मॉडल होगा। यानी कि ये Maruti Suzuki के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार होगी।
Maruti Engage के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Maruti Engage एमपीवी को केवल 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड मोटर के साथ उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है कि, ये इंजन 172bhp की पावर और 188Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर अतिरिक्त 206Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को e-CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि अभी इस कार के फीचर्स इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि, इसमें कुछ शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। (Maruti Engage)

क्या हो सकती है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Toyota Innova Hycross पर बेस्ड होने के नाते इसकी कीमत उंची होगी। लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। (Maruti Engage)