Saturday, June 10, 2023

भेंट मुलाकात : मुख्यमंत्री बघेल ने कुरूद विधानसभा के लिए अहम ऐलान किए

More articles

Join to Us

रायपुर. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हंचलपुर पहुंचे। उनके साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया मौजूद हैं।

यहां हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं अधिकारियों द्वारा  मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, राज्य दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष  विपिन साहू, महापौर धमतरी विजय देवांगन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक शरद लोहाणा सहित पूर्व विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा धमतरी जिले के विधानसभा क्षेत्र कुरूद के ग्राम सेमरा बी में आयोजित भेंट-मुलाकात में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई –

1. कुरूद-चर्रा-कातलबोड-नवागांव मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।
2. गाड़ाडीह-परखंदा-गुदगुदा नारी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।
3. कुरमातराई, भेण्डरा, कोर्रा जुगदेही, सिलौटी, सेमरा, अरकार मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।
4. ग्राम पंचायत सेमरा बी में स्थित पशु औषधालय का पशु चिकित्सालय में उन्नयन कराया जायेगा।
5. नगर पंचायत भखारा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य कराया जायेगा।
6. ग्राम पंचायत गातापारा के अंतर्गत सिर्री और कोर्रा में मुक्तिधाम का निर्माण कराया जायेगा।
7. ग्राम पंचायत भेण्डरी में बालक प्राथमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवप्रसाद साहू (शिक्षक) के नाम पर कराया जायेगा।
8. ग्राम पंचायत सेमरा बी में धान खरीदी केन्द्र सेमरा में शेड एवं खाद गोदाम का निर्माण कराया जायेगा।
9. ग्राम कोर्रा में जिला सहकारी बैंक हेतु भवन का निर्माण कराया जायेगा।

सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के स्टार प्रचारक, बीजेपी की लिस्ट में छत्तीसगढ़ का कोई नेता नहीं

Latest