ट्रेनों के मेगा ब्लॉक ने यात्रियों के दिक्कत बढ़ाई, उरकुरा से सरोना डायवर्ट, उसलापुर से रद्द होंगी ये गाड़ियां

Share this

रायपुर. मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। रेलवे अफसरों के मुताबिक अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया गया है। हावड़ा-मुंबई रूट की ट्रेनों की आवाजाही 8 मई को रायपुर स्टेशन से होगी, वहीं लेकिन 9 मई को सुबह 9 बजे से ही रायपुर स्टेशन में रूकने वाली ज्यादातर ट्रेनों को उरकुरा से सरोना डायवर्ट किया गया है।

8, 9 और 10 मई का बदला हुआ शेड्यूल

* 8 मई को अंबिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर में समाप्त कर दी जायेगी यह गाड़ी उसलापुर – दुर्ग के बीच रद्द।

* 9 मई को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस उसलापुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी 09 मई, 2023 को दुर्ग -उसलापुर के बीच रद्द।

-08 मई को लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ -रायपुर एक्सप्रेस उसलापुर में समाप्त कर दी जायेगी यह गाड़ी दुर्ग -उसलापुर के बीच रद्द।

* 9 मई को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर -लखनऊ एक्सप्रेस उसलापुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर-उसलापुर के बीच रद्द।

* 9 मई को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08745 कोरबा -रायपुर मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी बिलासपुर -रायपुर के बीच रद्द।

* 9 मई को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08746 रायपुर – कोरबा मेमू स्पेशल बिलासपुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर – बिलासपुर के बीच रद्द।

* 9 मई को गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम- रायपुर पैसेंजर स्पेशल को महासमुंद में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी महासमुंद -रायपुर के बीच रद्द।

– 10 मई को गाड़ी संख्या 08527 रायपुर -विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल महासमुंद स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर- महासमुंद के बीच रद्द।

-09 और 10 मई को गाड़ी संख्या 08816 अंतागढ़ – रायपुर डेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग -रायपुर के बीच रद्द।

-09 और 10 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 08815 रायपुर – अंतागढ़ डेमू स्पेशल स्पेशल दुर्ग स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर- दुर्ग के बीच रद्द।

* 8 मई को गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्रनगर टर्मिनल- दुर्ग एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी बिलासपुर -दुर्ग के बीच रद्द।

* 10 मई को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग – राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी दुर्ग -बिलासपुर के बीच रद्द।

* 9 मई को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी बिलासपुर -गोंदिया के बीच रद्द।

* 9 मई को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया – झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी गोंदिया – बिलासपुर के बीच रद्द।

* 8 मई को सिकंदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद -रायपुर एक्सप्रेस को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग और रायपुर के बीच रद्द।

* 9 मई 2023 को गाड़ी संख्या 12772 रायपुर से चलने वाली रायपुर -सिकंदराबाद एक्सप्रेस दुर्ग से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द।

* 8और 09 मई को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18425 पुरी -दुर्ग एक्सप्रेस को महासमुंद में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के बीच रद्द।

* 9 मई और 10 मई को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18426 को दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन के स्थान पर महासमुंद स्टेशन से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग -महासमुंद के बीच रद्द।09 मई यह गाड़ी बिलासपुर- रायपुर के बीच रद्द।

* 9 मई को गाड़ी संख्या 18251 रायपुर- कोरबा एक्सप्रेस को रायपुर स्टेशन के स्थान पर बिलासपुर से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर -बिलासपुर के बीच रद्द।

* 9 मई और 10 मई को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के बीच रद्द।

* 9 और 10 मई को गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग -बिलासपुर के बीच रद्द।

* 9 और 10 मई को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा।

* 9 और 10 मई को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ -रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द।

* 9 मई को गाड़ी संख्या 08729 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रायपुर स्टेशन के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर- दुर्ग के बीच रद्द।

*10 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द।

* 9 मई को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर -रायपुर पैसेंजर स्पेशल मांढ़र में समाप्त कर दिया जाएगा और गाड़ी संख्या 08280 रायपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल को मांढ़र से शुरू किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर – मांढ़र के बीच रद्द।

CG : रेलवे ने 20 ट्रेनों को कैंसिल किया, 65 ट्रेनें डाइवर्ट, हफ्तेभर रहेगी यह व्यवस्था


Share this