Monday, March 20, 2023
HomeIndiaMeta Layoff: अच्छी खासी जॉब छोड़कर मेटा में नौकरी शुरू की, दो...

Meta Layoff: अच्छी खासी जॉब छोड़कर मेटा में नौकरी शुरू की, दो दिन बाद ही कंपनी से मिला दिल-दिमाग को झटका देने वाला मेल

Telegram

Meta Layoff: सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Meta ने 11 हजार लोगों को काम से हटाया है। इनमें भारत के आईटी प्रोफेशनल्स भी प्रभावित हुए हैं। इनमें अच्छी खासी जॉब छोड़ दो-तीन दिन पहले ही मेटा में नौकरी शुरू करने वाले भी शामिल हैं।  Facebook ने खर्चों में नियंत्रण के लिए कई देशों में अपने 11,000 कर्मियों को हटा दिया है। Meta से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स संचालित होते हैं।

दो दिन पहले ही Meta से जुड़ीं एक आईटी प्रोफेशनल नीलिमा अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वह उन लोगों में से हैं जिन्होंने अपनी जॉब खो दी है। उसने कहा कि ‘वह एक हफ्ते पहले ही भारत से कनाडा आई है, लंबी वीजा प्रोसेस से गुजरने के बाद दो दिन पहले Meta के साथ जुड़ीं, लेकिन मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। उसने बताया कि वह हैदराबाद के माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में जॉब कर रही थी, उन्होंने मेटा के लिए अपनी यह नौकरी छोड़ी। वहीं एक अन्य युवा ने बताया कि बेंगलुरू में एमेजॉन ऑफिस में 3 साल से अधिक समय तक काम करने के बाद वे 3 दिन पहले Meta  में ज्वाइन हुए थे, अब उन्हें नौकरी से फायर कर दिया गया है

भारतीय मूल की communication manager अनेका पटेल जो प्रसूता अवकाश पर है, उसने बताया कि, ‘मुझे सुबह 5.35 बजे एक EMail मिला, जिसमें लिखा था कि निकाले गए लोगों में मैं भी शामिल हूं।उसने कहा कि उसने सुना था कि कंपनी छंटनी कर सकती है और इसलिए वह ई-मेल जांच रही थी। गौरतलब है कि Meta ने कोविड महामारी के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों को काम पर रखा था। 2 वर्षों में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी होकर लगभग 90,000 हो गई थी। इससे पहले ट्विटर ने भी कंपनी से छंटनी शुरू की है।

बड़ी कार्रवाई : सामान खरीदी मामले में गरियाबंद के तत्कालीन डीईओ सस्पेंड

Telegram
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Telegram