इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग करने 11 हजार देने होंगे, सिंगल चार्ज में 230 किमी की रेंज

Share this

MG Comet EV: MG मोटर इंडिया ने आज से अपनी सबसे किफायती Electric कार MG Comet EV की ऑफिशियल बुकिंग शुरू की है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस कार को कंपनी ने कुल 3 वेरिएंट्स में पेश किया है। जानकारी के अनुसार MG Comet की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से किया जा सकता है। ग्राहकों को बुकिंग के लिए 11,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी।

MG Comet EV को कंपनी ने इस कार को कई अलग-अलग रंगों में पेश किया है और इसे डेली कम्युट के लिए बेहतर माना जा रहा है। इस छोटी कार का लुक काफी आकर्षक है, साइज में छोटी होने के बावजूद कंपनी ने इसके एक्सटीरियर को बेहतर Features से लैस करने की पूरी कोशिश की है। इसे कंपनी ने 3 वेरिएंट्स में पेश किया है, जिनकी कीमत इस प्रकार है।

MG Comet EV के फीचर्स

MG Comet EV के इंटीरियर में 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को Support करता है। स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन दिए गए हैं, जिसका डिज़ाइन iPad से प्रेरित है। की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 50:50 रेशियो में फोल्ड होने वाले रियर सीट्स इत्यादि इसके इंटीरियर को शानदार बनाते हैं। केबिन को कंपनी ने स्पेस ग्रे थीम से सजाया है।

कंपनी इस कार में 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।  कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है वहीं 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है।

सेफ्टी फीचर्स

MG Comet EV में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक Functions दिए जा रहे हैं। कंपनी इस कार की डिलीवरी आगामी 22 मई से शुरू करेगी।

हुंडई की ये किफायती माइक्रो एसयूवी टाटा पंच, मारुति इग्निस को देगी टक्कर, Teaser लॉन्च

MG ने पेश किया Comet EV, इलेक्ट्रिक कार का Cute लुक देखकर फ़िदा हो जाएंगे


Share this