मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

लार्ज बैटरी पैक के साथ लॉन्च होगी MG Windsor EV, कीमत में भी होगा इजाफा

On: April 28, 2025
Follow Us:
MG Windsor EV
---Advertisement---

New MG Windsor EV: एमजी मोटर्स (MG Motors) अपनी मोस्ट लेसिंग इलेक्ट्रिक कार विंडसर को अब लार्ज बैटरी पैक के साथ भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की नई विंडसर, जो अगले माह लॉन्च होगी, वहीं यह मौजूदा 38kWh बैटरी पैक वर्जन के मुकाबले लगभग 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है। फिलहाल विंडसर 38kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जिसकी ऑथराइज्ड रेंज 332 किमी है। इसके नए वर्जन में 50kWh बैटरी दी जाएगी, जो करीब 460km की रेंज ऑफर कर सकती है।

नए वर्जन में मिलेंगे आकर्षख फीचर्स

MG Motor विंडसर के इस नए वर्जन को फ्लैगशिप बनाने के लिए ADAS समेत कई अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल करेगी। इन नए फीचर्स के जरिए कंपनी ऐसे नए ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है, जो ज्यादा रेंज और हाईवे ट्रिप के लिए बेस्ट EV चाहते हैं। फिलहाल विंडसर टॉप-एंड वर्जन की कीमत 16 लाख रुपये है, जबकि बड़े बैटरी पैक वाला नया वर्जन 17 लाख रुपये में आ सकता है।

एमजी की मोस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार

लॉन्च के बाद से ही विंडसर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। यह कार भारत में भी सबसे अधिक बिकने वाली EV रही है। नई बड़ी बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ MG Windsor का यह वर्जन EV बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने का टारगेट रखता है।

नए अपडेट के साथ 2025 Royal Enfield Hunter 350 भारत में हुई लॉन्च

BAAS विकल्प पर अब भी सवाल

वैसे अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नया विंडसर वर्जन (New MG Windsor) भी पुराने मॉडल की तरह BAAS (बैटरी ऐज़ ए सर्विस) विकल्प के साथ उपलब्ध होगा या नहीं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी और कीमतों का खुलासा अगले महीने होने की संभावना है, जब MG विंडसर के इस नए वर्जन की टेस्ट ड्राइव शुरू होगी।

Kia Carens Facelift वर्जन जल्द लॉन्च होगी, कॉस्मेटिक चेंज और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स के साथ पहले से ज्यादा प्रीमियम फील

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version