Thursday, September 28, 2023
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव, 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव, 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Share This

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। कल राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है। पिछले दो दिनों से राजधानी रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार और आसपास के जिलों समेत उत्तर छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है।

कल रायपुर में दिनभर उमस रही। वहीं  शाम को हल्की बारिश हुई। रात में बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर और सुकमा जिले के अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई है। बारिश के चलते तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

रायपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने मानसूनी के एक्टिव होने को लेकर कहा कि मानसूनी द्रोणिका का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर है और अगले 6-7 दिनों तक इसी तरह की स्थिति में बने रहने की संभावना है,जबकि पूर्वी छोर पटना, देवघर, डायमंड हार्बर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। जबकि एक द्रोणिका उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से पूर्वी असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि एक ऊपरी हवा का चक्रवात पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर तक विस्तारित है। आज छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की सूची जारी, कुमारी सैलजा अध्यक्ष


Share This
RELATED ARTICLES

Most Popular