Tuesday, September 26, 2023

छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Share This

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने बस्तर, रायगढ़ और जशपुर जिले में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश में उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश के संभावना है।

ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनों प्रदेश के अंबिकापुर, जशपुर और बलरामपुर जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार Chhattisgarh में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति की रहने की संभावना है। बुधवार को राजधानी रायपुर और दुर्ग में उमस से लोग परेशान रहे। दोनों ही जगहों में तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आज रायपुर में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

24 घंटों में कहां-कहां हुई बारिश

मौसम विभाग  के अनुसार पेंड्रा रोड- 6 सेंटीमीटर, राजपुर – 5 सेंटीमीटर, रामानुजनगर-4 सेंटीमीटर, मनोरा करतला, अंबिकापुर- 3 सेंटीमीटर, नगरी, लोहांडीगुडा, रामानुजगंज, कुनकुरी-2 सेंटीमीटर, बैकुंठपुर, जशपुरनगर, तमनार, सारंगढ़, भैरमगढ़, शंकरगढ़, डभरा तखतपुर -1 सेंटीमीटर और कुछ और स्थानों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग का अलर्ट

रायपुर मौसम विज्ञान विभाग ने मानसूनी सक्रियता को लेकर कहा कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर लगातार हिमालय की तराई में बना हुआ है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इसके असर से 18 अगस्त को उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। Chhattisgarh में आज अधिकांश जगहों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना क्या है, Mukhyamantri Swarozgar Yajana Chhattisgarh


Share This

Latest news

Related news