Honda Activa Electric Scooter Launching: इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ इंतजार करने की जरूरत है। दरअसल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 27 नवंबर 2024 को अपनी मोस्ट-अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric Scooter) को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर का टीजर जारी किया है। इसमें अपकमिंग होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट कलस्टर को दिखाया गया है।
होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa Electric Scooter) को लेकर सामने आया है कि इसमें 2 राइड मोड-स्टैंडर्ड और स्पोर्ट होंगे। स्टैंडर्ड मोड में इलेक्ट्रिक एक्टिवा सिंगल चार्ज पर 104 KM की रेंज देगी। यानी यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर स्टैंडर्ड मोड में 104 KM तक चलेगा। वहीं स्पोर्ट मोड में स्कूटर ज्यादा पावर की खपत करेगा, जिसकी वजह से इसकी रेंज काफी कम हो सकती है।
Honda Activa Electric Scooter फीचर्स और कीमत
स्कूटर का मीटर भी बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह फुली डिजिटल होने वाला है, जोकि स्कूटर चलाने वाले राइडर्स के स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। कंपनी की ओर से पेश किए गए टीजर पता चलता है कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक वेरिएंट वाइज कई सारे डिस्प्ले ऑप्शन के साथ आएगा। इसके साथ ही टीजर इमेज में 2 अलग-अलग डिजिटल डिस्प्ले दिखाई दे रहे हैं।
Honda Activa Electric Scooter में राइडर को इंटीग्रेटेड नेविगेशन की सुविधा मिलने वाली है जो आसानी से रास्ता खोजने में मदद करेगी। इसके अलावा राइडर म्यूजिक को भी अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकेंगे। इसके अलावा अपकमिंग एक्टिवा में ग्राहकों को डुअल राइडिंग मोड्स आएगा जिसमें स्पोर्ट्स और स्टैंडर्ड शामिल होने वाला है। होंडा के इस ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से 1 लाख 20 हजार रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें – 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस फोन मात्र 6499 में लॉन्च हुआ, साथ में मिलेगा MediaTek Helio G50 चिपसेट