Thursday, September 28, 2023
Homeऑटोमार्केट में नई इलेक्ट्रिक बाइक की धमाकेदार एंट्री, चार घंटे में फुल...

मार्केट में नई इलेक्ट्रिक बाइक की धमाकेदार एंट्री, चार घंटे में फुल चार्ज, 140 KM की रेंज, जानिए फीचर्स के बारे में

Share This

MXmoto MX9 E-Bike Launch: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप MXmoto ने, अपनी इलेक्ट्रिक बाइक MX9 को मार्केट में लॉन्च कर दिया। इसकी शुरुआती कीमत 1.46 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी गयी है। Company अपनी इस बाइक के लिए सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है। इस Electric बाइक को दो कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, जिसमें पहला ड्यूलटोन ग्रे एंड ब्लैक और दूसरा ब्लैक है। आइए जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में क्या खास है..

MX9 बैटरी और रेंज

MX9 बाइक में 3.2 किलोवॉट LIP04 बैटरी पैक दिया है। Company के दावे के मुताबिक, इसे चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और इसकी राइडिंग रेंज 120-140 किमी तक जा सकती है। इसमें मौजूद ईवी स्पोर्ट 4000 वाट हब मोटर 148 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

MX9 फीचर्स

MX9 इलेक्ट्रिक बाइक में 17 इंच अलॉय व्हील, 60 AMP कंट्रोलर, रिजेनरेटिव ब्रैकिंग मौजूद है, जो Company के मुताबिक 16 प्रतिशत आउटपुट बढ़ने में मदद करता है। बाकी फीचर के तौर पर इसमें नेविगेशन के साथ टीएफटी स्क्रीन, एप इंटेग्रेशन के साथ साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड/हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट भी हैं।

इस बाइक के सस्पेंशन के तौर पर इसमें अडजस्टेबले रियर सस्पेंशन, जो इसे सेंट्रल शॉक अब्सॉर्बर देने का काम करता है। वहीं इसकी डिजाइन पहाड़ों पर राइडिंग के दौरान MX9 बाइक की ग्रैविटी को सेंटर में रखने का काम करती है। जिससे इसकी बैलेंसिंग और हैंडलिंग बढ़ने में सहायता मिलती है।

MX9 का इनसे मुकाबला

MX9 से मुकाबला करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स की बात करें तो, इसका मुकाबला रिवोल्ट आरवी400, टॉर्क टी6एक्स और अल्ट्रवॉयलेट एफ77 बाइक्स से होगा।

 


Share This
RELATED ARTICLES

Most Popular