मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

NCL Recruitment 2025: एनसीएल में टेक्नीशियन पदों पर 10th-ITI पास युवा करें आवेदन

On: April 17, 2025
Follow Us:
NCL Recruitment
---Advertisement---

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) की ओर से टेक्नीशियन के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एनसीएल की ओर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 मई 2025 तय की गई है।

10th- ITI पास कर सकेंगे अप्लाई

एनसीएल की इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया है।

वहीं उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी।

ये है भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से टेक्नीशियन फिटर (Trainee) Cat. III के लिए 95 पद, टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (Trainee) Cat. III के 95 पदों और टेक्नीशियन वेल्डर (Trainee) Cat. II के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।

चयन प्रक्रिया ऐसी होगी

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर ही अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति मिलेगी।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

एनसीएल की इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर करियर में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना है।

आवेदन शुल्क

आवेदन फार्म भरने के दौरान अनारक्षित/ओबीसी (NCL)/ ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 1180 रुपये (जीएसटी शुल्क सहित) जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ईएसएम/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now