World Athletics Championship 2023 : भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार की देर रात इतिहास रच दिया है। टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेहतरीन प्रदर्श के साथ गोल्ड मेडल जीता। यह चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित की गई।
25 साल के नीरज World Athletics Championship में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पिछले साल यूजीन में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था, लेकिन इस बार उन्होंने उसे गोल्ड में बदल दिया। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर जीता। उन्होंने 87.82 मीटर का प्रदर्शन किया। यह चैंपियनशिप 1983 से हो रही है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह भारत का ओवरऑल तीसरा मेडल है।
इस तरह रहा नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
- पहला : नीरज का पहला थ्रो फाउल रहा
- दूसरा : नीरज ने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर स्कोर कर जेवलिन फाइनल का बेस्ट स्कोर किया और पहला स्थान हासिल कर लिया।
- तीसरा: तीसरे अटैम्प्ट में नीरज ने 86.32 मीटर थ्रो किया, उनके बाद अरशद नदीम ने 87.82 मीटर थ्रोकर नंबर-2 पोजिशन हासिल की।
- चौथा : नीरज ने चौथे अटैम्प्ट में 84.64 मीटर थ्रो किया ।
- पांचवां : नीरज भी 87 मीटर से ऊपर गए। ।
- छठा : नीरज ने छठवें अटैम्प्ट में 83.98 मीटर थ्रो किया, लेकिन दूसरे अटैम्प्ट में 88.17 मीटर के अपने स्कोर के कारण उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
गेड़ी लेकर सरपट दौड़े छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री, रस्सा खींच में जमीन पर गिरी पत्नी