मुंबई. Bollywood एक्टर, सिंगर, कंपोजर हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म बैडएस रवि कुमार का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
Himesh Reshammiya की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ वर्ष 2014 में प्रदर्शित उनकी फिल्म द एक्सपोज की फ्रेंचाइजी है। Himesh Reshammiya फिल्म के अपने आइकॉनिक किरदार रवि कुमार से स्पिन ऑफ कर रहें है। इस फिल्म में वह 10 खतरनाक विलेन का सामना करते नजर आएंगे।