आबकारी अधिकारियों और उप निरीक्षकों के प्रभार में आंशिक संशोधन के बाद नवीन पदस्थापना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जिले में आबकारी राजस्व की सुरक्षा, उपलंभन कार्य, आबकारी अपराधों के नियंत्रण एवं प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से सहायक जिला आबकारी अधिकारियों एवं आबकारी उप निरीक्षकों के वर्तमान प्रभार में आंशिक संशोधन किया गया है।

आबकारी वृत्तों, मदिरा दुकानों एवं आबकारी जांच चौकियां से संबंधित प्रभार के कार्य संपादन हेतु आगामी आदेश पर्यंत तक अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। जिसमें शिव शंकर नेताम आबकारी उप निरीक्षक को मद्य भांडागार महासमुंद, दरस राम सोनी आबकारी उप निरीक्षक को वृत्त सरायपाली, आबकारी जांच चौकी खम्हारपाली तथा हृदय कुमार तिरपुड़े आबकारी उप निरीक्षक को वृत्त महासमुंद आंतरिक का प्रभार सौंपा गया है।

महासमुंद जिले में समस्त वृत्त प्रभारी अधिकारी अपने वृत प्रभाव क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड रायपुर द्वारा संचालित मदिरा दुकानों के प्रभारी अधिकारी रहेंगे तथा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंप गए कार्यों का संपादन करेंगे।

यह भी पढ़ें – महतारी वंदन योजना बन रही महिलाओं का सहारा, छोटी-छोटी जरूरतों के लिए नहीं फैलाना पड़ रहा हाथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now