Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentNew Release: नवंबर 2022 में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, अमिताभ, अजय, कैटरीना...

New Release: नवंबर 2022 में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, अमिताभ, अजय, कैटरीना की फिल्में करेंगी धमाल

Telegram

एंटरटेनमेंट न्यूज: नवंबर 2022 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है। इस महीने अमिताभ  बच्चन, अजय देगवन, कैटरीना कैफ समेत कई एक्टर्स की फिल्में रिलीज होंगी। इनका फैंस काफी बेसब्री से वेट कर रहे हैं। इन फिल्मों में
अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ से लेकर वरूण धन की ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में शामिल हैं। नवंबर 2022 में New Release होने वाली फिल्मों में ये शामिल हैं..

मिली (Mili)

Janhavi Kapoor की फिल्म ‘मिली’ 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। ये दक्षिण की फिल्म हेलेन का रीमेक है। मथुकुट्टी जेवियर ने इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। इसमें जान्हवी कपूर के अलावा सनी कौशल और मनोज पाहवा होंगे।

फोन भूत (Phone Bhoot)

कैटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। Gurmeet Singh ने फिल्म का डायरेक्शन किया है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी होंगे।

डबल एक्सएल (Double XL)

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल एक्सएल’ (Double XL)  4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। सतराम रमानी इसके निर्देशक हैं। वहीं जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र जैसे कलाकराों की महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

ऊंचाई (Uunchai)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर ‘ऊंचाई’ 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली जैसे कलाकार भी हैं। इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है।

दृश्यम 2 (Drishyam 2)

अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच-अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसका पहला पार्ट ‘दृश्यम’ साल 2015 में आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अभिषेक पाठक डायरेक्टर हैं। फिल्म में तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना और इशिता दत्ता जैसे कलाकार भी हैं।

भेड़िया (Bhediya)

वरूण धवन और कृति सेनॉन स्टारर ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  फिल्म ‘भेड़िया’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है।

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular