Thursday, July 10, 2025
HomeAutoTVS Jupiter 125 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए इस स्टाइलिश स्कूटर की...

TVS Jupiter 125 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए इस स्टाइलिश स्कूटर की खास बातें

TVS Jupiter 125 DT SXC Launched: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने स्कूटर Jupiter 125 का नया वेरिएंट DT SXC (Dual Tone SmartXonnect) भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर को 88,942 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है।

TVS Jupiter 125 DT SXC में नए डुअल-टोन कलर (आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे) ऑप्शन दिए गए हैं। जुपिटर के इस वेरिएंट में 3D Jupiter एम्बलम, बॉडी-कलर्ड रियर ग्रैब रेल और डुअल-टोन इनर पैनल जैसी डिटेलिंग स्कूटर की अपील को बढ़ा देती है। यह लुक खासकर शहरी राइडर्स को काफी आकर्षित करेगा।

फीचर्स 

SmartXonnect फीचर्स के साथ इसमें कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, व्हीकल ट्रैकिंग, लो फ्यूल अलर्ट और राइडिंग एनालिटिक्स जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं, जो रोजाना की राइड को तकनीकी रूप से बेहतर बनाते हैं।

TVS Jupiter 125 DT SXC का इंजन और परफॉर्मेंस

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 124.8cc के सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है, जिससे 8.7 bhp की पावर और 11.1 Nm का टॉर्क मिलता है। इसे CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है ।

सेफ्टी और कंफर्ट

सेफ्टी और सुविधा के लिहाज से भी TVS Jupiter 125 DT SXC में फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जो खराब सड़कों पर भी स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस देते हैं। स्कूटर में लंबा और चौड़ा सीट बेस और 33 लीटर का बूट स्पेस है।

अपडेट होने के बाद Land Rover Defender हुई बेहद स्टाइलिश, यह धांसू एसयूवी कब होगी लॉन्च?

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular