Thursday, July 10, 2025
HomeLatest JobsNIACL Apprentice Recruitment 2025: एनआईएसीएल में 500 पदों पर निकली भर्ती, अप्रेंटिसशिप...

NIACL Apprentice Recruitment 2025: एनआईएसीएल में 500 पदों पर निकली भर्ती, अप्रेंटिसशिप के दौरान मिलेगा स्टाइपेंड

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआईएसीएल) की ओर से अप्रेंटिसशिप (NIACL Apprentice Recruitment 2025) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह नोटिफिकेशन कुल 500 पदों के लिए जारी किया गया है। इच्छुक युवा कार्यालय में बतौर अप्रेंटिसशिप के रूप में शामिल होना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक लिंक https://newindia.co.in के माध्यम से 20 जून, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी वाइज पदों की संख्या

इस भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 260 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 39 पद, ओबीसी के लिए 110 पद, एससी के लिए 61 पद और एसटी उम्मीदवारों के लिए 30 पद निर्धारित किए गए है।

योग्यता

NIACL में बतौर अप्रेंटिसशिप के रूप में जुड़ने के लिए अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए। वहीं अभ्यर्थियों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 01 अप्रैल, 2021 या उसके पश्चात स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।

आयु सीमा

अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 01 जून, 2025 के आधार पर न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिये सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 944 रुपये, महिलाओं व एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 472 रुपये निर्धारित किया गया है।

चयन ऐसे होगा

इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बता दें, लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य/वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एवं रीजनिंग एप्टीट्यूड और कंप्यूटर विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे निर्धारित की गई है।

स्टाइपेंड का प्रावधान

अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 माह निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के दौरान 9,000 प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

Rajasthan High Court Vacancy 2025: राजस्थान हाई कोर्ट में बंपर पदों पर भर्ती, 10वीं पास 27 जून तक भर सकते हैं फॉर्म

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular