Wednesday, July 16, 2025
HomeLatest JobsNMDC Recruitment 2025: एनएमडीसी में निकली 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती,...

NMDC Recruitment 2025: एनएमडीसी में निकली 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) ने फील्ड अटेंडेंट और मेंटेनेंस असिस्टेंट सहित कुल 995 पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक लिंक www.nmdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन सबमिट कर सकते हैं। बता दें, आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून, 2025 निर्धारित की गई है।

ये है जरूरी योग्यताएं

NMDC Recruitment 2025 के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई, तीन वर्षीय डिप्लोमा, स्नातक डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

आयु सीमा कितनी है?

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को फार्म भरने के दौरान आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन

नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC Recruitment 2025) में शामिल होने के लिए आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/ओएमआर बेस्ड टेस्ट और फिजिकल एबिलिटी टेस्ट/ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/ओएमआर बेस्ड टेस्ट में उम्मीदवारों से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, फिजिकल एबिलिटी टेस्ट/ट्रेड टेस्ट क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा।

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ये दस्तावेज अवश्य होने चाहिए।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10वीं का प्रमाण-पत्र
  • जाति या श्रेणी प्रमाण-पत्र
  • विकलांगता प्रमाण-पत्र
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर

NIACL Apprentice Recruitment 2025: एनआईएसीएल में 500 पदों पर निकली भर्ती, अप्रेंटिसशिप के दौरान मिलेगा स्टाइपेंड

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular