Nostradamus Prediction 2025: नास्त्रेदमस की साल 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी की इ नदिनों चर्चा हैं। पहले इनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां सत्य के करीब रही हैं। ज्योतिष विशेषज्ञों और जानकारों के अनुसार वर्ष 2025 कई मामलों में बेहद डराने वाला हो सकता है। भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने नए साल यानी 2025 में इन देशों के लिए कुछ अशुभ संकेत दिए हैं आइए जानते हैं-
नास्त्रेदमस( Nostradamus) की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी के अनुसार इस साल के जुलाई महीने में जापान, ऑस्ट्रेलिया में फिर से ज्वालामुखी विस्फोट की शुरुआत हो सकती है। वैसे जापान हमेशा से ही संवेदनशील रहा है ज्वालामुखी को लेकर, इस देश के तोहोकू, कांटो और चूबू क्षेत्रों में हमेशा से ही ज्वालामुखी विस्फोट होते आए हैं। यहां पिछले 1300 सालों में कुल 130 बड़े विस्फोट हुए है, जिसमें 5 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी (Nostradamus Prediction 2025) में यह भी बताया कि जापान और ऑस्ट्रेलिया में ज्वालामुखी विस्फोट से अन्य देशों में भी इसका प्रभाव रहेगा जिससे 2025 के इस वर्ष में हजारों लोगों की मौत हो सकती है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण- पूर्वी इलाके में स्थित न्यूर प्रांत में अनेक ज्वालामुखी होने के कारण यह जगह हमेशा काफी संवेदनशील रहती है। नास्त्रेदमस ने यह भी बताया है कि हर्ड आइलैंड और मैकडोनाल्ड जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्रों में हाल ही में काफी विस्फोट हुए है।
Nostradamus Prediction 2025: नास्त्रेदमस की अब तक सच हुई भविष्यवाणियां
नास्त्रेदमस ने 16वीं शताब्दी में ही कई भविष्यवाणियां कर दी थी जो बाद में सच साबित हुई। जैसे- एडोल्फ हिटलर का उदय, अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या, कोविड -19 महामारी, इस्राइल-हमास युद्ध ,रुस-यूक्रेन युद्ध, 1984 आदि।
Disclaimer: यह सूचना केवल मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह लें।