अंक ज्योतिष 3 सितंबर 2023 Ank Jyotish 3 September 2023: रविवार के जन्में लोगों के लिए आज का दिन खास रहेगा। करियर, कारोबार के क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। कुछ मूलांक के जातकों को सावधान रहना होगा। गुप्त बातों का खुलासा करना इन मूलांक वालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जानिए आज के अंक राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा दिन (Ank Rashifal)।
मूलांक 1
आज दिन अच्छा रहेगा। धन समृद्धि के योग बन रहे हैं। (अंक ज्योतिष) रूका धन परिवार के किसी सदस्य की मदद से वापस मिल जाएगा। व्यापार बढ़ोतरी के लिए आज नए मार्ग खुलेंगे। परिजनों की सलाह जरूर लें यह आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएगा।
मूलांक 2
आज का दिन सामान्य रहेगा। काम में जो बाधा आ रही थीं, वह दूर हो जाएंगी। (अंक ज्योतिष) व्यापार में किसी मित्र की मदद से बड़ा व्यापारिक ऑर्डर मिल सकता है।कारोबार में अच्छा फायदा मिलेगा। आज धन प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं।
मूलांक 3
कार्यक्षेत्र में तनाव रहेगा लेकिन स्थिति आपके नियंत्रण में रहेगी। किसी धार्मिक कार्य में धन व्यय कर सकते हैं।(अंक ज्योतिष) पिता की मदद से अच्छी जगह निवेश करने का मौका मिलेगा, जिससे आगे चलकर धन लाभ होने वाला है।
मूलांक 4
रुके हुए काम को पूरा नहीं कर पाएंगे। छात्रों सफलता नहीं मिलेगी। (अंक ज्योतिष) परिवार में ज्यादा लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा। आज निवेश सोच समझकर करें अन्यथा हानि की आशंका बन रही है।
मूलांक 5
आज का दिन ठीक रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। (अंक ज्योतिष) समय पर कार्य पूरा करेंगे और परिवार वालों को भी समय दे पाएंगे।
मूलांक 6
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। नौकरी पेशा जातक आज काम स्पष्टता से करें। (अंक ज्योतिष) शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। किसी मित्र से मुलाकात होगी।
आज का राशिफल: इन 5 जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ, जानें Sunday Horoscope
मूलांक 7
धन का निवेश सोच समझकर करें। शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं। (अंक ज्योतिष) परिवार के बच्चों के साथ समय व्यतीत करने से अच्छा लगेगा। किसी रिश्तेदार के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं।
मूलांक 8
धन का निवेश कहीं करने से बचें। कारोबार के विस्तार में रूकावट का सामना करना पड़ सकता है। (अंक ज्योतिष) परिवार के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा और परिवार के सदस्यों और जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
मूलांक 9
दिन बहुत अच्छा रहेगा। भाइयों के साथ मिलकर कोई नया बिजनेस शुरू करने की योजना बना सकते हैं। (अंक ज्योतिष) शादी के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है।