O Romeo Teaser Reaction: शाहिद कपूर का धांसू एक्शन अवतार, विशाल भारद्वाज की फिल्म ने बढ़ाया फैंस का उत्साह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

O Romeo Teaser: शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज की जोड़ी पहले ही ‘कमीने’ और ‘हैदर’ जैसी यादगार फिल्में दे चुकी है। अब एक बार फिर यह जोड़ी अपनी नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार है। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का टीजर देखते ही फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मच गई है।

करीब डेढ़ मिनट के इस टीजर में फिल्म की पूरी दुनिया की झलक दिखाई गई है। हर फ्रेम में स्टाइल, इमोशन और एक्शन का ऐसा मेल है जो दर्शकों को पहली नजर में ही बांध लेता है।

सोशल मीडिया पर छाया टीजर

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे। ज्यादातर लोगों ने फिल्म की कास्ट और विजुअल ट्रीट की जमकर तारीफ की। कई फैंस ने इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बताया।

शाहिद कपूर का नया एक्शन लुक

फिल्म ‘देवा’ के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में ही वह बंदूक थामे एंट्री लेते हैं। टैटू से सजी बॉडी, काउबॉय हैट और रफ-टफ अंदाज में शाहिद का लुक काफी दमदार और अलग दिखाई देता है।

दमदार स्टारकास्ट की झलक

टीजर में दिशा पाटनी, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, तृप्ति डिमरी और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकारों की झलक देखने को मिलती है। वहीं नाना पाटेकर की छोटी सी झलक भी उनके किरदार की गंभीरता और प्रभाव का संकेत देती है।

फैंस के कमेंट्स ने बढ़ाया बज

टीजर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “इतना अलग और स्टाइलिश टीजर काफी समय बाद देखा है।”
दूसरे ने कहा, “शानदार कास्ट और विशाल भारद्वाज की कहानी, यह फिल्म जरूर खास होगी।”
कई लोगों ने बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ करते हुए अरिजीत सिंह की आवाज को फिल्म का प्लस पॉइंट बताया।

रोमांस और एक्शन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

टीजर में रेड रोज, शानदार लोकेशंस और स्टाइलिश प्रॉप्स के जरिए रोमांस और एक्शन का बेहतरीन बैलेंस दिखाया गया है। दिशा पाटनी और बाकी कलाकार अपने-अपने लुक में फिल्म के मूड के साथ पूरी तरह फिट नजर आते हैं।

रिलीज डेट ने बढ़ाई बेसब्री

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ‘ओ रोमियो’ वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद फैंस अब बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर और रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ बॉक्स ऑफिस पर आने वाली दूसरी बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे पाएगी या नहीं।

Mardaani 3 Release Date: शिवानी शिवाजी रॉय की दमदार वापसी, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी रानी मुखर्जी की फिल्म