Saturday, July 12, 2025
HomeChhattisgarhतेज रफ्तार बस के पलटने से एक की मौत, कई घायल

तेज रफ्तार बस के पलटने से एक की मौत, कई घायल

महासमुंद. तेज रफ्तार बस के पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम नवरंगपुर रोड के पास का है।

मामले को लेकर सरायपाली थाने में प्रार्थी घुरऊ चौहान पिता भागूलाल चौहान निवासी ग्राम भटोरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ ने बताया कि वह ग्राम बिछिया अपने ससुराल आया था और 3 जून को जय स्तंभ चौक सरायपाली में बस क्रमांक CG 19 F 0441 में बैठ कर ग्राम कलगीडीपा जा रहा था। बस में और सवारी बैठे थे।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि ग्राम नवरंगपुर रोड पर वाहन चालक ने बस को तेज, लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक ढंग से चलाया जिससे बस रोड में पलट गई। कर दिया था। जिससे उसके बांये हाथ की कलाई में गंभीर चोट आई और बस में बैठा एक व्यक्ति नीचे दब गया था जिसकी मौके पर मौत हो गयी थी, जिसे सरकारी अस्पताल ले गये है। बस में बैठे गुरुवारी यादव, रंजीता कलारी, अश्वनी मांझी तथा अन्य सवारी को भी चोट लगी है जो वहां से चले गये है। रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 125(b)-BNS, 281-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

चावल वितरण में अनियमितता होने पर होगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular