Bank Job : बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 127 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। SO पदों के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती में भाग लेने के लिए पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। उम्मीदवार ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री/ स्नातक/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ CA/ CMA/ ICWA/ CFA/ एमबीए आदि किया हुआ होना चाहिए।
वहीं अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। पदानुसार पात्रता की विस्तृत जांच के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें।
आवेदन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूप में 1000 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग को आवेदन फीस 175 रुपये जमा करनी होगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 127 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए चयन ऑनलाइन एग्जामिनेशन एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई
- पोर्टल ibpsonline.ibps.in/iobjul25/ पर जाएं।
- इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक कर मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी भरकर फॉर्म को पूरा करें।
- हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- कैटेगरी वाइज निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आवेदन का प्रिंट निकाल लें। बता दें कि प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि18 अक्टूबर 2025 है।