Optical Illusion: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। जिसमें छिपी हुई चीजें ढूंढनी होती हैं या फोटो में गलती खोजनी पड़ती है। इसी तरह आज हम आपके लिए ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको कचरे के ढेर की फोटो एक कॉकरोच खोजना है। यह कार्य आपको महज 10 सेकंड में करना होगा तभी आप जीनियस कहलाएंगे। (Optical Illusion)
ये है तस्वीर?
इस तस्वीर में आपको कूड़े का एक ढेर नजर आ रहा होगा। बहुत से गंदे प्लास्टिक बैग्स आपको इस इमेज में नजर आ रहे होंगे। इस तस्वीर में कहीं एक कॉकरोच छिपा है। आपको 10 सेकंड में कॉकरोच ढूंढने का चैलेंज पूरा करना है। (Optical Illusion)। अगर आपने इस चैलेंज को पूरा कर लिया है तो आपकी नजरें बहुत तेज हैं और आप बारीकी से चीजें देखना जानते हैं, और जीनियस की कैटेगरी में होंगे।पर अगर आप चैलेंज पूरा नहीं भी कर पाए हैं तो इसे पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे।
नीचे है सही जवाब
फोटो कॉकरोच ठीक आपकी नजरों के सामने है, लेकिन बड़े-बड़े लोग उसे खोज पाने में फेल हो जाते हैं।इस फोटो के बाएं तरफ नीचे की ओर ले जाएंगे तो आपको बिल्कुल कोने में एक कॉकरोच नजर आ जाएगा। दरअसल, कॉकरोच इतना छोटा और हल्के रंगे का है कि किसी के लिए भी उसे ढूंढ पाना आसान नहीं है।

Optical illusion: इस तस्वीर में हैं 16 टाइगर, 20 सेकंड में खोजकर दिखाइए