Saturday, July 12, 2025
HomeDeshपाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को भारत को वापस लौटाया

पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को भारत को वापस लौटाया

नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के तनाव की स्थिति के बीच एक खबर आ रही है। गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए बीएसएफ जवान पीके शॉ को वापस लौटा दिया गया है। बता दें कि पीके शॉ 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। जिसके चलते उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें 20 दिनों के बाद रिहा किया गया है।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पीके शॉ की वापसी को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, ”आज बीएसएफ के जवान कॉन्स्टेबल पूर्णम कुमार शॉ अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत आ गए हैं। पूर्णम 23 अप्रैल 2025 को ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तानी सीमा (Pakistan Border) में चले गए थे।” बीएसएफ जवान पीके शॉ पाक सीमा में उस वक्त जा पहुंचे जब दोनों ही देशों के बीच के बीच तनाव के हालात बनने लगे थे। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ, लेकिन इसका पीके शॉ की रिहाई पर असर कोई नहीं पड़ा।

पश्चिम बंगाल निवासी हैं बीएसएफ जवान पीके शॉ

BSF जवान पीके शॉ मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। इसके बाद से पीके शॉ की पत्नी रजनी साहू इस मामले को लेकर काफी परेशान थीं और वे अपने पति की रिहाई के लिए चंडीगढ़ पहुंच गई थीं, जहां उन्होंने यहां बीएसएफ के अफसरों से मुलाकात की थी। 

फिरौती की रकम नहीं मिली तो कर दिया फार्मासिस्ट का मर्डर, नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular