Saturday, July 12, 2025
HomeChhattisgarhपंचायत सचिव के साथ ऑनलाइन ठगी, एक साल बाद दर्ज कराई रिपोर्ट

पंचायत सचिव के साथ ऑनलाइन ठगी, एक साल बाद दर्ज कराई रिपोर्ट

महासमुंद. ऑनलाइन ठगी के शिकार ग्राम पंचायत सचिव ने सांकरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला बीते साल मई माह का है।

सांकरा थाने में दिए आवेदन में प्रार्थी यशवंत डडसेना पिता स्व सहदेव डडसेना (54 साल निवासी अंसुला थाना सांकरा जिला महासमुंद छ.ग. ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पंचायत सांकरा में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है। 28 मई 2024 को उसके मोबाईल के व्हादसअप नं पर अज्ञात मोबाईल नंबर से एक लिंक आया था जिसे उसने टच कर दिया।

जिसके बाद प्रार्थी के मोबाईल में दो बार 10000, 10000  तथा एक बार 29000 रुपए कटने का मैसेज आया। तब उसे पता चला कि उसके साथ सायबर फ्राड हो गया है। जिस पर उसने 29 मई 2024 को शिकायत नंबर 1930 में सायबर फ्राड का शिकायत दर्ज कराया। प्रार्थी ने अपने आवेदन में पुलिस को बताया कि पंचायत कार्य में व्यस्त होने के कारण रिपोर्ट नहीं करा पाया था, जिस पर उसने 30 मई 2025 साइबर फ्राड संबंधी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। मामले में सांकरा थाने में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने जिला अस्पताल महासमुंद का किया औचक निरीक्षण

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular