Saturday, June 10, 2023

Chhattisgarh: हाइवा को ओवरटेक करते समय यात्री बस पलट गई, 70 घायलों को आई चोटें

More articles

Join to Us

Chhattisgarh : बिलासपुर. Ratanpur थाना के खैरा-चपोरा में पुड़ू के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें Madhyapradesh से आने वाले 70 यात्री सवार थे. इनमें 55 मुसाफिरों को मामूली चोट आई है, जबकि 15 घायलों को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि यात्रियों की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें अस्पताल तक लेकर जाने में कई तरह की समस्याएं उठानी पड़ी है.

रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि नवीन ट्रैवल्स की बस खैरा के पास पलट गई है. यह बस Madhyapradesh के भाड़म से निकली थी. सुबह के वक्त पुड़ू मोड़ के पास पहुंची. आगे चल रहे हाइवा को ओवरटेक करते समय ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की मदद के लिए आसपास के नागरिक पहुंचे.

बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर को बाहर निकालने में मशक्कत करनी पड़ी. इस घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर थाने की ईगल टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने घायलों को मदद करते हुए रतनपुर CHC भिजवाया. पुलिस के अनुसार सभी यात्री खतरे से बाहर हैं.

CG: आईईडी की चपेट में आने से एक जवान शहीद, इलाके में सर्च आपरेशन जारी

Latest