Friday, April 19, 2024
HomeChhattisgarhपटवारियों की हड़ताल से नागरिकों के काम नहीं रूकने चाहिए, सीएम बघेल...

पटवारियों की हड़ताल से नागरिकों के काम नहीं रूकने चाहिए, सीएम बघेल के कड़े निर्देश

रायपुर. Chhattisgarh में पटवारियों की हड़ताल से आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि हड़ताल की वजह से युवाओं, नागरिकों को नौकरी,भत्ते संबंधी कार्यों में कोई भी परेशानी नहीं आनी चाहिए, साथ ही काम नहीं रूकने चाहिए।

गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य में स्कूल,कॉलेजों में एडमिशन से लेकर भर्तियां चल रही हैं। और जरूरी दस्तावेज के लिए लोगों को पटवारियों के पास जाना होता है लेकिन पटवारियों की हड़ताल की वजह से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। इसके अलावा जमीनों के नामातंरण, सीमांकन, बटांकन जैसे कई महत्वपूर्ण काम भी प्रभावित हैं।

CM Bhupesh Baghel
Photo-File

23 दिनों से हड़ताल पर हैं पटवारी

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजस्व पटवारी संघ अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर 15 मई यानी 23 दिनों से राज्य स्तरीय में हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल के कारण आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित पटवारियों से जुड़े सभी काम पूरी तरह प्रभावित हैं। तहसील कार्यालय में आम दिनों में सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ हुआ करती थी, लेकिन पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से तहसील कार्यालय में भी सन्नाटा है। ये हैं पटवारियों की मांगे-

– पटवारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग
– वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति
– कार्यालय, संसाधन और भत्ते दिए जाए
– स्टेशनरी का भत्ता देने
– अन्य हल्के का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर भत्ता
– पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने की मांग
– मुख्यालय निवास की बाध्यता खत्म की जाए
– बगैर विभागीय जांच के पटवारियों पर एफआईआर दर्ज ना की जाए

अपनी स्केच देख खुश हो गए सीएम बघेल, होनहार बच्चों के साथ सेल्फी ली

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular