स्कार्पियो में आए लोगों ने ट्रक से की 200 लीटर डीजल की चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. कोडार के पास खड़ी ट्रक से स्कार्पियो में आए अज्ञात लोगों ने 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली। मामले की रिपोर्ट तुमगांव थाने में दर्ज कराई गई है।

पुलिस को परमेश्वर चौहान पिता दरश राम चौहान निवासी ग्राम देवरूम थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार ने बताया कि में ग्राम देवरूम श्री शिवम राईस मील में करीबन 05 वर्षो से काम कर रहा हूं । 28 मई को ट्रक क्रं0 CG 04 JC 3828 में 603 पैकेट धान लेकर ड्रायवर चन्द्रपाल राणा के साथ रात्रि करीबन 11.00 बजे नयापारा कुर्रा शिवम राईस मिल बेचने के लिए ले जा रहे थे। रात करीब 1 बजे रवाना होकर ग्राम जामपाली पहुंच कर ढाबा में खाना खाये और रात करीब 2 बजे वहां से निकलकर करीबन 02.45 बजे कोडार पहुंचे, जहां टायर गरम हो जाने के कारण ट्रक को खड़ा कर दिया और ट्रक में ही बैठकर टायर के ठंडा होने का इंतजार कर रहे थे, उसी समय सफेद रंग के स्कार्पियो जैसे वाहन से दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी के पास खडे हो गये, जिसे देखकर डर के कारण हम लोग गाड़ी से नहीं उतरे, कुछ देर बाद जब सफेद रंग के स्कार्पियो जैसा वाहन वहां से चला गया, तब हम लोग ट्रक से उतरकर देखे तो ट्रक के डीजल टंकी में भरी डीजल करीबन 200 लीटर कीमत 19200/- रूपये को स्कार्पियो जैसा सफेद वाहन में आये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया था।मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – बागबाहरा के 2 पान दुकानों में हजारों की चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now