Monday, March 20, 2023
HomeEntertainmentPhone Bhoot : चाचा चौधरी और साबू के साथ नजर आएगी कैटरीना...

Phone Bhoot : चाचा चौधरी और साबू के साथ नजर आएगी कैटरीना कैफ, कॉमिक बुक में फिल्म फोन भूत के कैरेक्टर

Telegram

Phone Bhoot: फिल्म फोन भूत (Phone) की पब्लिसिटी के लिए अब प्रसिद्ध कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) की मदद ली जा रही है। यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मूवी के प्रोड्यूसरों फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने डायमंड टून्स (Diamond Toons)  के साथ मिलकर फिल्म के कैरेक्टर्स पर एक कॉमिक बुक तैयार की गई है। इसके तहत फिल्म के तीनों मुख्य किरदार कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी (Katrina Kaif, Ishaan Khatter and Siddhant Chaturvedi) के कॉमिक स्केच बनाए गए हैं। इन कंपनियों के बीच हुए डील के अनुसार डायमंड टून्स (Diamond Toons) फिल्म की रिलीज से पहले चाचा चौधरी की एक कॉमिक बुक (Comic Book) रिलीज करेगी। इसके तहत  फिल्म फोनभत के तीनों मेन कैरेक्टर चाचा चौधरी की स्टोरी का पार्ट रहेंगे।

चाचा चौधरी ऑल राउंडर

Diamond Toons के महानिदेशक मनीष वर्मा का कहना है कि चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) ऑल राउंडर हैं वे हर परिस्थिति में फिट हो जाते हैं। उनके साथ साबू भी मौजूद रहता है।  उन्होंने बताया कि वह फिल्म की रिलीज के समय हम कॉमिक बुक लेकर आ रहे हैं, चाचा चौधरी और फोन भूत। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि क्या चाचा चौधरी की इस कहानी का फिल्म फोन भूत की कहानी से कोई कनेक्शन या रहेगा या नहीं।

Phone Bhoot एक supernatural कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर गुरमीत सिंह हैं। जिसे फरहान अख्तर तथा रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने  प्रोड्यूस किया है। स्टोरी राइटर रवि शंकरन तथा जसविंदर सिंह बाथ हैं।  एक्सेल एंटरटेनमेंट इससे पहले भी अपनी फिल्म फुकरे रिटर्न्स के प्रमोशन के लिए डायमंड टून्स के साथ जुड़ा था। मनीष वर्मा का कहना है कि हम बहुत खुश हैं कि इस तरह का प्रयास आगे भी होना चाहिए।

भूत का रोल निभा रही Katrina Kaif की ये मूवी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में लगेगी

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular