HomeAstrologyPishach Yog: इन तीन राशियों पर पिशाच योग का प्रभाव, 50 दिन...

Pishach Yog: इन तीन राशियों पर पिशाच योग का प्रभाव, 50 दिन रहेंगे मुश्किल में

WhatsApp Group Join Now

Pishach Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों के परिवर्तन के चलते कई अशुभ योग निर्मित होते हैं। इन योगों में प्रेतबाधा योग, कालसर्प योग, दरिद्र नारायण योग आदि शामिल हैं, इन्हीं में से एक का नाम है पिशाच योग।

नाम से ही स्पष्ट है पिशाच यानी काफी खतरनाक योग। जिन लोगों की राशि पर पिशाच योग का प्रभाव पड़ता है उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है, क्योंकि ये चांडाल और कालसर्प योग से भी ज्यादा कष्ट देता है। पिशाच योग के कारण आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। व्यक्ति के बनते हुए कार्य भी बिगड़ जाते हैं। अप्रिय घटनाएं घटित होने लगती है।

50 दिन तक रहेगा पिशाच योग का असर

पिशाच योग (Pishach Yog) शनि और राहु की युति से बनता है। इस साल 29 मार्च से शनि मीन राशि में गोचर करेंगे। यहां पहले से ही राहु विराजमान हैं। ऐसे में राहु और शनि की युति 18 मई 2025 तक रहेगी। ऐसे में 50 दिन तक पिशाच योग का इन तीन राशियों की पर असर हो सकता है।

सावधान रहें ये राशियां

मिथुन राशि – शनि-राहु मिथुन राशि वालों की कुंडली में 10वें भाव में गोचर करेंगे। क्रोध पर काबू रखें नहीं तो विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। शत्रुओं से थोड़ा बचकर रहें, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए शत्रु कई हथकंडे अपना सकता है। आपके काम का बोझ बढ़ेगा। कोई करीबी ही आपको धोखा दे सकता है, आंख मूंदकर किसी पर विश्वास न करें। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में दिक्कतें हो सकती हैं।

सिंह राशि – शनि और राहु की युति सिंह राशि वालों के 8वें भाव में होगी। ऐसे में आपको नौकरी में धन और पद दोनों की हानि का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारी से रिश्तों में खटास आ सकती है जिसका असर आपके काम पर भी देखने को मिलेगा। परिवार में बड़ा विवाद खड़ा ले सकता है, जो आर्थिक तौर पर आपको हानि पहुंचा सकता है। कर्ज लेने की नौबत भी आ सकती है।

मीन राशि – मीन राशि के जातकों को शनि-राहु की युति 50 दिन तक प्रभावित कर सकती है। शनि गोचर के बाद इस राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण भी शुरू हो जाएगा। लाइफ पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं। लव लाइफ में भी दरार पड़ सकती है। सेहत की बात करें तो पैरों और घुटनों में अहनीय दर्द तनाव उत्पन्न कर सकता है। कारोबार में किसी भी तरह की नई डील करने से बचें।

Shani Gochar 2025: कुंभ से मीन में शनि का गोचर इन राशियों को देगा बंपर लाभ, परेशानियां दूर होंगी