नई दिल्ली. PM Narendra Modi ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद थे। PM मोदी सुबह 7:30 बजे नए संसद भवन पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को प्रणाम किया और फिर हवन-पूजन में शामिल हुए। इसके बाद तमिलनाडु से आए संतों के सेंगोल सौंपने से पहले PM मोदी ने सेंगोल को साष्टांग प्रणाम किया। फिर उन्होंने सेंगोल को सदन में स्पीकर की कुर्सी के बगल में स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने श्रमयोगियों का सम्मान किया। वहीं सर्वधर्म सभा भी हुई।
उद्घाटन कार्यक्रम के दूसरे सेशन में सदन में सांसद और अतिथि मौजूद हैं। इन्हें सेंगोल पर बनी फिल्म दिखाई गई और PM मोदी ने 75 रुपए का सिक्का जारी किया।
पीएम मोदी ने यह कहा
PM Modi ने कहा- देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश के लोगों ने नए संसद भवन का उपहार दिया है। संसद में सर्वधर्म प्रार्थना हुई है। मैं सभी भारतीयों को लोकतंत्र के इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं। साथियों ये सिर्फ एक भवन नहीं है, ये 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिम्ब है। ये विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।
जानिए खासियत
- नई लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है।
- नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे।
- लोकसभा में इतनी जगह होगी कि दोनों सदनों के जॉइंट सेशन के वक्त लोकसभा में ही 1272 से ज्यादा सांसद एक साथ बैठ सकेंगे।
- संसद के प्रत्येक अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं। ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की फैसिलिटी है।
- कैफे और डाइनिंग एरिया भी हाईटेक है। कमेटी मीटिंग के पृथक-पृथक कमरों में हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं।
- कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी इंतजाम है।
देश के नए संसद भवन में लगेगा सेन्गोल, अमित शाह ने कहा-ऐतिहासिक पुनरावृत्ति होगी