Sunday, October 1, 2023
HomeदेशPM Modi एक बार फिर मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर बने, सर्वे में...

PM Modi एक बार फिर मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर बने, सर्वे में मिली जबरदस्त रेटिंग

Share This

PM Modi Most Popular Global Leader: PM नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के पॉपुलर लीडर बनकर उभऱे हैं। मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल सर्वे में PM मोदी दुनिया के मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर बनकर उभरे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को 76 प्रतिशत रेटिंग मिली है यह दुनिया के किसी भी दूसरे लीडर्स से ज्यादा है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के प्रेसिडेंट एलेन बर्सेट हैं जो प्रधानमंत्री मोदी से 12% नीचे हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सातवें स्थान पर हैं। उन्हें 40% रेटिंग मिली है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 से 12 सितंबर 2023 के बीच एकत्रित किए गए डाटा में PM मोदी की डिसएप्रूवल रेटिंग भी दुनिया में सबसे कम (सिर्फ 18%) है। वहीं लिस्ट के टॉप 10 लीडर्स में कनाडा के जस्टिन टुडू की डिसएप्रूवल रेटिंग सबसे अधिक 58% है। डिसएप्रूवल रेटिंग उस आंकड़े को कहते हैं जिनमें सर्वे में शामिल किए जाने वाले लोग नेताओं को इनकार या नापसंद करते हैं।

क्या है मॉर्निंग कंसल्ट?

मॉर्निंग कंसल्ट एक पॉलिटिकल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म है। दुनियाभर के 22 नेताओं पर सर्वे किया गया। इसमें साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट यू सोक-यूल और चेक गणराज्य के प्रेसिडेंट पेट्र पावेल की अप्रूवल रेटिंग सबसे कम, केवल 20 % है।

PM लगातार लिस्ट में टॉप पर

हाल में हुए इस तरह के सर्वे में PM मोदी पिछले कुछ सालों से लगातार इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। पीएम मोदी ने हाल ही में विश्व के कई देशों का दौरा किया है जहां ग्लोबल लीडर्स के बीच उन्हें काफी सम्मान मिला है।

हाल ही में देश में हुए जीG20 शिखर सम्मेलन के बाद दुनियाभर में PM मोदी के नेतृत्व और भारत की सराहना हुई है। इसमें शामिल होने आए वर्ल्ड लीडर्स ने रूस-यूक्रेन वार समेत अन्य ग्लोबल समस्याओं पर साझा सहमति और बयान भी जारी किया। इसकी वजह से PM मोदी के नेतृत्व की चर्चा पूरे विश्व में हुई है।


Share This