Thursday, July 10, 2025
HomeDeshप्रधानमंत्री मोदी आज देश को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज देश को संबोधित करेंगे

PM Modi Speech Today: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और सैन्य गतिविधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज सोमवार (12 मई, 2025) को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। उनका उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी देश से साझा कर सकते हैं। 4 दिनों तक तक चले सैन्य तनाव के बाद शनिवार शाम भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर समझौते का ऐलान किया।

गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के साथ-साथ पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया। भारतीय सेना के मुताबिक, इस हमले को पाकिस्तान की आर्मी ने अपने ऊपर ले लिया और भारत की आम जनता और मिलिट्री बेस को निशाना बनाने की कोशिश की। इसके बाद फिर भारत की सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। 

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा-अलविदा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular