रायपुर. पीएम नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर का छत्तीसगढ़ के बस्तर में आगमन होगा। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरों से चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास को लेकर करीब 5 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की तस्वीरें लेने की भी मनाही है। गौरतलब है कि बीते 19 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है।
फिलहाल प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर ऑफिशियल प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है कि 3 अक्टूबर की सुबह करीब 10:30 से 10:45 तक वे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। इसके बाद वे यहां से कोतवाली चौक से सीधे लाल बाग मैदान काफिले के साथ पहुंचेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 11 बजे लाल बाग मैदान में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए एक अलग डोम बनाया गया है। कार्यक्रम में CM भूपेश बघेल समेत सरकार के अन्य मंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस मंच से नगरनार स्टील प्लांट, NMDC सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, जगदलपुर-किरंदुल रेलवे लाइन दोहरीकरण समेत अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं राज्य समेत देश वासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्य समर्पित करेंगे।