PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: केंद्र सरकार ने देश की बड़ी आबादी खासकर छोटे व्यवसायियों को बड़ा रोजगार देने और उनकी किस्मत को बदलने का फैसला लिया है। मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana – PM VIKAS) की शुरु करने जा रही है, यह स्कीम देश के लाखों कामगारों के लिए मददगार साबित होगी। इस योजना से खासकर बढ़ई, मोची, धोबी जैसे कामगारों का उत्थान हो सकेगा। इस योजना की घोषणा PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से की थी जिसको अगले ही दिन केंद्रीय केबिनेट ने भी अपनी स्वीकृति दे दी थी।
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है और इसकी कब शुरुआत होगी।
केंद्र सरकार की ओर से PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana की शुरुआत अगले महीने 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर की जाएगी। एक विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस योजना की शुरुआत करेंगे। केंद्र सरकार ने इस योजना को दो चरणों में बांटा है। (PM Vishwakarma Yojna 2023)
व्यसाय को शुरू करने के बाद जब कामगारों को व्यवसाय को व्यवस्थित करने और विस्तार करने के लिए पैसों की जरूरत होगी तब इस योजना के दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का रियायती लोन प्रदान किया जायेगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों, शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र प्रदान कर मान्यता भी दी जायेगी और पहचान पत्र भी मिलेगा। (PM Vishwakarma Yojna 2023)
पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 तरह के कामगार शामिल
पीएम विश्वकर्मा योजना ऐसे स्वरोजगार करने वाले लोगों के लिए है जो मशीनों का इस्तेमाल किए बिना पारंपरिक हथियारों की मदद से काम करते हैं।
केंद्र सरकार ने इसमें बढ़ई, नौका बनाने वाले, लोहार, हथौड़ा एवं औजार बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, पत्थर की कारीगरी करने वाले, चर्मकार, राज मिस्त्री, दरी, झाड़ू एवं टोकरी बनाने वाले, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले जैसे 18 तरह के कामगारों को शामिल किया है। (PM Vishwakarma Yojna 2023)
इस योजना पर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 के बीच 5 सालों की अवधि में 13 हजार करोड़ रुपये का खर्च आयेगा तथा इससे 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को लाभ होगा।
इस योजना के दो चरण हैं-
पहले चरण में कामगारों को 5 प्रतिशत की दर से 1 लाख रुपये का कर्ज मुहैया कराया जाएगा।
अगले चरण यानी सेकेंड फेज में यह राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी जाएगी चजिसका सीधा फायदा कामगारों को मिल सकेगा। (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Kya Hai)
कौशल विकास कार्यक्रम
पीएम विश्वकर्मा योजना में दो प्रकार का कौशल विकास कार्यक्रम शामिल होगा जिसमें पहला ‘बेसिक’ और दूसरा ‘एडवांस’ होगा। इस कोर्स को करने वालों को मानदेय (स्टाइपंड) भी मिलेगा। ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को हर 500 रुपये के हिसाब से मानदेय भी दिया जायेगा। (PM Vishwakarma Yojna 2023)
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना क्या है, Mukhyamantri Swarozgar Yajana Chhattisgarh