Saturday, June 10, 2023

CG: सोशल मीडिया के डॉन की हेकड़ी रायपुर पुलिस ने निकाली, Twitter पर अपलोड किया वीडियो

More articles

Join to Us

CG: सोशल मीडिया पर खुद को डॉन, माफिया के रूप में प्रस्तुत करने वाले युवकों की हेकड़ी रायपुर पुलिस ने निकाली है। ऐसे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पुलिस की नजर  बनी हुई है। पुलिस ने विचित्र हेयर स्टाइल्स लुक वाले आपराधिक किस्म के युवा रील्स बनाकर खुद को डॉन, माफिया बता रहे लोगों पर कार्रवाई की है।साथ ही इन युवाओं से माफी मंगवाते हुए Twitter पर वीडियो भी अपलोड किया है।

सोशल मीडिया पर बदमाशों के अंदाज में वीडियो अपलोड करने वाले इन लड़कों ने माफी मांगते हुए कहा कि  ऐसी इंस्टाग्राम प्रोफाइल कोई भी न बनाएं।

CG : मां ने अपने छह माह के बच्चे को दूध पिलाया और फिर तालाब में फेंक दिया, CCTV फुटेज से सुलझा मामला

Latest