Ponniyin Selvan: मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) शुक्रवार को रिलीज की गई। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार विक्रम, कार्थि, त्रिशा कृष्णन के साथ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने भी काम किया है। इस फिल्म में ऐश्वर्या का डबल रोल बताया जा रहा है। यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है। इससे फिल्म से जुड़े कुछ अनछुए पहलू भी हैं, जिसमें से एक इस फिल्म का नाम भी है। क्या आप जानते हैं फिल्म के नाम पोन्नियिन सेलवन का अर्थ। आइये जानते हैं इस फिल्म के नाम का मतलब।
Meaning of Ponniyin Selvan
पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) का अर्थ है कावेरी नदी का बेटा (Son of Kaveri River)। यह फिल्म फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के नॉवेल पर आधारित है जिसमें 10 सदी के चोल वंश और उस दौर में उत्तराधिकार को लेकर हुए संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म की भव्यता ट्रेलर में देखने को मिली थी, ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही इसके हिट रहने के उम्मीद की जा रही थी।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म पोन्नियिन सेलवन 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में तैयारी की गई है। 10वीं सदी के अनुसार फिल्म सेट को तैयार किया गया, वहीं कलाकारों की वेषभूषा पर काफी खर्च किया गया है। यह फिल्म हिंदी बेल्ट के दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आ रही है, लेकिन ऐश्वर्या के होने के बावजूद हिंदी बेल्ट में फिल्म का प्रमोशन नहीं के बराबर किया गया। जब फिल्म की कास्ट द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी, तब ऐश्वर्या राय इसमें नहीं थीं।