Thursday, August 7, 2025
HomeChhattisgarhडंपर की टक्कर से पोस्टमास्टर की मौत

डंपर की टक्कर से पोस्टमास्टर की मौत

महासमुंद. ग्राम सिरको में पदस्थ पोस्टमास्टर की डंपर की टक्कर मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट मृतक के पिता ने बसना थाने में दर्ज कराई है।

बना पुलिस को एफआईआर में ग्राम ठाकुरदिया कला निवासी व शासकीय प्राथमिक शाला जोगीदादर के प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ धनीराम ठाकुर ने बताया कि उसका लडका कोमलजीत ठाकुर ग्राम सिरको में पोस्टमास्टर के पद पर पदस्थ है। हम दोनों बसना में मकान किराया लेकर रहते हैं। वह सुबह 11 बजे स्कूल चला गया था।

दोपहर करीब 2.00 बजे उसे पता चला उसके लड़के का एक्सीडेंट हो गया है, जिसे बसना सरकारी अस्पताल ले गये हैं। इसके बाद वह अस्पताल बसना गया। जहां देखा कि कोमलजीत ठाकुर की मृत्यु हो गई थी, उसके सिर एवं अन्य जगह में चोटे आई हैं। वहां पर पोस्टआफिस के स्टाफ दिनेश कुमार साहू ने पूछने पर बताया कि कोमलजीत ठाकुर अपने बिना नंबर पल्सर मोटर सायकल से मेन पोस्ट आफिस बसना आ रहा था।

पदमपुर रोड बसना मिलन वस्त्रालय के सामने पहुंचा था कि करीब 1.20 बजे डंपर क्र0 CG04 PD 9866 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से चलाकर कोमलजीत के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे कोमलजीत ठाकुर के सिर एवं अन्य जगह चोटें आई जिसे इलाज कराने सरकारी अस्पताल बसना लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताए। बसना पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट एवं धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

महासमुंद : बिहान अंतर्गत संविदा भर्ती की अंतिम सूची और साक्षात्कार तिथि जारी

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular