Wednesday, July 16, 2025
HomeChhattisgarhप्रधान पाठक ऑनलाइन ठगी का शिकार, स्कूल के खाते से भी निकाली...

प्रधान पाठक ऑनलाइन ठगी का शिकार, स्कूल के खाते से भी निकाली रकम

महासमुंद. व्हाट्सएप हैंग होने के बाद रीइंस्टाल कर रहे प्रधान पाठक के बैंक खाते और स्कूल के खाते से चार लाख से ज्यादा रकम ठगी कर ली गई। मामले में प्रधान पाठक ने बसना थाने में अज्ञात आरोपियो के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

बसना पुलिस ने बताया कि प्रार्थी व पंडापारा स्कूल के प्रधान पाठक अजय कुमार पात्र पिता यशवंत पात्र (59 साल) तोषगांव थाना बसना जिला महासमुंद ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके बैंक खाते एवं प्राथमिक शाला पंडापारा के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हैक कर छलपूर्वक 4,04,990 रुपए का आहरण कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

ऐसे हुई जानकारी

पुलिस को प्रार्थी अजय कुमार पात्र निवासी तोषगांव तहसील, सरायपाली ने बताया कि वह वर्तमान में प्राथमिक शाला स्कूल पण्डापारा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हूं । 5 जनवरी की शाम 5 बजे उसका व्हाट्स एप हैंग हो गया। इसके बाद उसने उसे रीइंस्टाल किया, इस दौरान मोबाईल पर ओटीपी आया और वह रिस्टाल हो गया। दूसरे दिन 6 जनवरी की सुबह करीबन 7 बजे मोबाईल में अनाधिकृत रूप से आहरण का पांच मैसेज दिखा।

इसके बाद सेंट्रल बैंक शाखा तोरेसिंहा जाकर खाते की राशि को होल्ड करवाया। बैंक खाते को चेक करने पर 5 जनवरी को 1,00,000 रुपए, 99,990 रुपए, 50,000 रुपए, 50,000 रुपए, 40,000 रुपए, 10,000 रुपए, 40,000 रुपए कुल 3,89,990 रुपए का आहरण होना पाया। इसके बाद उसने 7 जनवरी को अपने स्कूल पंडापारा के सेंट्रल बैंक का खाता जो शाला प्रबंधक एवं विकाश समिति पंडापारा के नाम से है, से 6 जनवरी को 15,000 रुपए एवं 7 जनवरी को 500 रुपए कुल 15,500 रुपए आहरण होना पाया। इस तरह दोनों खाता से कुल 4,04,990 रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाट्सअप नंबर को हैक कर छलपूर्वक आहरण कर लिया है ।

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular