Monday, March 20, 2023
HomeEntertainmentPushpa Movie: अल्लू अर्जुन ने बताई फिल्म में अपनी अनोखी चाल...

Pushpa Movie: अल्लू अर्जुन ने बताई फिल्म में अपनी अनोखी चाल की स्टोरी

Telegram

Pushpa Movie: साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) इस साल की ब्लॉक बस्टर साबित हो चुकी है। इस फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एक्टिंग, डांस स्टाइल, अनोखी चाल ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। इसके चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। इसमें अल्लू अर्जुन का डायलाग ‘मैं झुकेगा नई..’ वाला डायलॉग और ‘श्रीवल्ली..’ गाने पर उनका डांस लोगों के बीच जमकर पापुलर हुआ, रील्स बनें। लोग अभिनेता को कॉपी करने लगे। फिल्म में अपनी स्टाइल और सफलता को लेकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया।

अभिनेता ने यह कहा

कुछ दिन पहले मीडिया से चर्चा के दौरान के दौरान अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने इस फिल्म Pushpa: The Rise की कामयाबी पर बात करते हुए अपनी सिग्नेचर वॉक (Signature Walk) के बारे में कहा कि इस बारे में उन्हें फिल्म के निर्देशक सुकुमार (Director Sukumar) ने निर्देश दिया था। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)ने कहा, ‘सुकुमार गारू ने निर्देश दिया था कि हर किसी को तुम्हारे जैसी चाल चलनी है। इसके बाद वह इस तरह की स्लोपिंग शोल्डर (Sloping Shoulder) बॉडी लैंग्वेज के साथ आए, क्योंकि उन्हें लगा कि लोग इसे आसानी से अपना सकते हैं।‘

फिल्म में Allu Arjun की स्टाइल की धूम मची

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कहा कि इस वॉक का जो आइडिया था वह पूरे देश को इंप्रेस करने के लिए नहीं था, पर यह एक बाय-प्रोडक्ट (by-product) था। उनका कहना है कि स्थानीय फैंस आपसे प्रभावित होते हैं तो यह धीरे-धीरे दूसरी जगह भी फैल जाता है। ऐसा ही इस स्टाइल के साथ हुआ। फिल्म की सफलता के साथ ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म में यह स्टाइल पूरे देश मे फैस गई, लोग जमकर इसे कॉपी करने लगे। सोशल मीडिया पर यह छाया रहा।

अल्लू अर्जुन(Allu Arjun)  की यह फिल्म 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी प्रमुख भूमिका में थी। मूवी ने लगभग 365 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box office collection) किया है।

Wink Girl की लेटेस्ट तस्वीरों से फैंस के होश उड़े, चढ़ा इंटरनेट का पारा

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular