Monday, May 29, 2023

छापा : 30 हजार वेतन पाने वाली लेडी इंजीनियर रहती है 40 कमरों के बंगले में, 50 कुत्ते, 60 गाय पाले, 30 लाख का टीवी बरामद

More articles

छापा: मध्य प्रदेश में गुरुवार को लेडी इंजीनियर के यहां छापे के बाद जो दौलत सामने आई है उससे जानकर सभी हक्के बक्के रह गए हैं। लोकायुक्त की इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में संविदा रुप में कार्यरत प्रभारी सहायक इंजीनियर  हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित घर से अकूत दौलत मिली है। महज 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली हेमा की दौलत का अंदाजा सिर्फ एक बात से लगाया जा सकता है कि उसके घर से मिले  एक टीवी सेट की कीमत ही 30 लाख रुपये है.

 

मिली अकूत दौलत

असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा अपने पिता के नाम 20 हजार वर्गफीट जमीन पर बने 40 कमरों के घर में रहती हैं। इस घर की 1 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। इसके अलावा उनके फार्म हाउस से 50 से ज्यादा विदेशी नस्ल के कुत्ते, और करीब 60-70 अलग-अलग ब्रीड की गायें भी मिलीं हैं। इस संविदा लेडी इंजीनियर के बंगले से रोटी बनाने की मशीन जिसकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है का इस्तेमाल कुत्तों के लिए रोटी बनाने में होता है। इस संविदा इंजीनियर के एक कमरे से 30 लाख रुपये का टीवी सेट बरामद किया गया है, जिसका का इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ था। वहीं  2 ट्रक, 1 टैंकर और महिंद्र थार समेत 10  महंगी गाड़ियां भी मिली हैं।

लोकायुक्त पुलिस की 50 लोगों की टीम हेमा मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची तो बंगले पर तैनात गार्ड्स ने रोका। तब उन्टोहंने  खुद को पशुपालन विभाग का अधिकारी बताया और बंगले में लगे सोलर पैनल चैक करने का बहाना बनाया। इसके बाद घर में मौजूद हेमा मीणा को एक कमरे में बैठाकर उसके मोबाइल फोन जब्त करते हुए  कार्रवाई शुरू कर दी।

लोकायुक्त DSP संतोष शुक्ला के अनुसार, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) के खिलाफ साल 2020 में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत आई थी। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

Chhattisgarh में ईडी की कार्रवाई, सीएम बघेल बोले-अब मेरा नाम जोड़ने की कोशिश हो रही

Latest