मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

रायपुर : श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ा, विभाग ने जारी किया आदेश

On: May 28, 2024
Follow Us:
आज का आर्थिक राशिफल
---Advertisement---

रायपुर. श्रम विभाग (Labour Department) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के लिए 01 अप्रैल 2024 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता निर्धारित की गई है। लेबर ब्यूरो शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जुलाई 2023 से दिसम्बर 2023 के मध्य 14 बिंदु की औसत वृद्धि हुई। जिसके अनुसार प्रति बिंदु 20 रुपए के मान से 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता (DA) में प्रतिमाह 280 रुपए की वृद्धि की गई।

श्रम विभाग के अधिकारियों के अनुसार कृषि नियेाजन में कार्यरत श्रमिकों हेतु लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त सूचकांक में 56 बिंदु की औसत वृद्धि होने से 5 रुपए प्रति बिंदु के मान से 280 रुपए प्रतिमाह परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई। इसी प्रकार अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 7.08 रुपए प्रति हजार अगरबत्ती निर्माण में निर्धारित की गई।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत 45 अनुसूचित नियोजनों, कृषि नियोजन एवं अगरबत्ती नियोजन में कार्यरत श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ते का निर्धारण लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वर्ष में दो बार 01 अप्रैल एवं 01 अक्टूबर को किया जाता है।

विभाग द्वारा जारी आदेशा के अनुसार श्रमिकों के लिए 01 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक न्यूनतम वेतन की दरें निर्धारित की गई है। जिसमें अकुशल ‘अ‘ श्रमिक वर्ग के लिए प्रतिमाह 10,900 रुपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 10,640 रुपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 10,380 रुपए निर्धारित की गई है। अर्द्धकुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 11,550 रुपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 11,290 रुपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 11,030 रुपए निर्धारित की गई है। कुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 12,330 रुपए, ‘ब‘ के लिए 12,070 रुपए तथा ‘स‘ के लिए 11,810 रुपए निर्धारित की गई है। इसी प्रकार उच्च कुशल ‘अ‘ वर्ग के लिए 13,110 रुपए, ‘ब‘ के लिए 12,850 रुपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 12,590 रुपए किया गया है।

यह भी पढ़ें – बैंक को चूना लगाने वाला मैनेजर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

और पढ़ें

FIBA अंडर 16 वूमेंस एशिया कप 2025  बास्केटबॉल में लगातार 3 मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की हफ्तेभर में 77 मेडिकल स्टोर्स की जांच , 13 में पाई अनियमितता

छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को मिली मंजूरी

युक्तियुक्तकरण: दुर्ग जिले में 366 शिक्षक पदांकित

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली अऩुग्रह राशि 20 लाख से बढ़ाई गई, सीएम साय की मौजदूगी में लिया गया निर्णय

मां-बेटे ने बेरहमी से की युवक की हत्या, मुंह में कपड़ा डाल गला रेता, प्राइवेट पार्ट को काटा, पेंचकस से आंख फोड़ी, चेहरे को किया विकृत, महासमुंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Exit mobile version