Rajasthan Conductor Bharti 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में परिचालक (Conductor) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू होकर 25 अप्रैल 2025 तक पूरी की जाएगी। वे अभ्यर्थी जो कंडक्टर पदों के लिए पात्रता रखते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर जाकर अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
Rajasthan Conductor Bharti 2025: क्या है पात्रता
कंडक्टर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास परिचालक (Conductor) का वैध लाइसेंस एवं बैज होना चाहिए।
Rajasthan Conductor Bharti 2025: आयु सीमा
कंडक्टर पद पर भर्ती के लिए आवेदन के तहत अभ्यर्थी 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखते हुए 18 वर्ष का होना चाहिए।वहीं अभ्यर्थी ने 40 वर्ष की उम्र प्राप्त न की हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
Rajasthan Conductor Bharti 2025: भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से RSSB की ओर से कंडक्टर के कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करें।
Rajasthan Conductor Bharti 2025: कैसे होगा चयन?
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए स्कीम निम्नलिखित है-
- लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) प्रश्नों पर आधारित होगी।
- प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
- लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
- लिखित परीक्षा की अवधि 02 घंटे यानी कि 120 मिनट के लिए होगी।
- बता दें कि गलत उत्तर के लिये कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
Rajasthan Conductor Bharti 2025 Notification – यहां क्लिक करें।